अमेरिकी सरकार ने Donald Trump के राष्ट्रपति का पदभार संभालने से पहले ही उनकी हत्या की साज़िश के मामले में एक व्यक्ति पर आरोप तय कर दिए हैं. अमेरिकी सरकार के मुताबिक Trump की हत्या की साज़िश Iran में रची गई और इस मामले में एक अफगानी नागरिक के खिलाफ आरोप तय किए गए हैं. अमेरिकी न्याय मंत्रालय ने शुक्रवार को इक्यावन साल के फरहाद शकेरी के खिलाफ अभियोग पत्र जारी किया. इस अभियोग पत्र में अफगानी नागरिक पर यह आरोप तय किया गया है कि उनको Trump की हत्या के लिए योजना बनाने का काम सौंपा गया था. अमेरिकी सरकार ने बताया कि अभी तक फरहाद शकेरी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि शकेरी फ़िलहाल Iran में है. मैनहैटन court में दायर एक आपराधिक शिकायत में ऐसा आरोप लगाया गया है कि Iran के Revlosionary Card के एक अधिकारी ने सितंबर में शकरी को Trump की निगरानी और हत्या की योजना तैयार करने का निर्देश दिया था.