International market में October महीने में सोने के दाम भले ही सात फीसदी गिरे हैं लेकिन दुनिया के अलग अलग हिस्सों में जारी तनाव के चलते इस साल अभी तक सोने के दाम करीबन चौबीस percent ऊपर ही है. हालांकि दुनिया भर के central bankओं ने कीमतों में तेज़ी से परवाह किए बिना बड़े पैमाने पर सोने के खरीद किए. कारोबारियों की नज़र अब America के central bank के December में होने वाली बैठक पर है. अगर America में आगे भी ब्याज दरें घटती हैं तो दुनिया भर में सोने के दाम फिर से ऊपर जा सकते हैं. आपको बता दें कि इस साल भारत की सोने की मांग चार साल के सबसे निचले स्तर पर आ सकती है.
राजस्थान के रहने वाले एक शख्स के पास से एक किलो से ज़्यादा का सोना बरामद किया गया. सरकारी agencyओं की नज़र से ख़ुद को बचाने के लिए इस शख्स ने अपने शरीर के अंदर सोने के capsule छिपा रखे थे. Custom विभाग के अधिकारियों को जैसे इस बात की भनक लगी, उसे गिरफ्तार कर सोना जब्त कर लिया गया. पूछताछ में पता चला कि यह शख्स संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE की राजधानी अबू धाबी से तस्करी करके यह सोना भारत ला रहा था. यह सिर्फ कुछ उदाहरण भर हैं.
भारत में gold के दाम अब संयुक्त तरफ अमीरात, Qatar, ओमान और Singapore जैसे कुछ traditional सोना खरीदने वाले देशो के मुकाबले सस्ते हो चुके हैं

UAE, ओमान और Singapore जैसे देशो की तुलना में भारत में सोना कितना सस्ता मिल रहा है, भारत में सोने के दाम गिरने और खाड़ी देशों में सोने की कीमतों में आई उछाल के पीछे की पूरी कहानी क्या है. इन सभी चीज़ों पर आज हम बात करेंगे

सबसे पहले जानते हैं कि international market में सोने के दाम क्या चल रहे हैं. क्योंकि international market के नक्शे कदम पर ही बाकी देशों में सोने के दाम तय होते हैं. Live movement की एक report में कहा गया है कि international market में सोने के दाम तीन साल में पहली बार हफ्ते भर में इतना गिरे.