अब तक क्या हुआ है?
तारीख: 2 नवंबर
जगहः ईरान की आज़ाद यूनिवर्सिटी
• इनरवियर में एक लड़की का वीडियो वायरल हुआ
• चश्मदीदः छात्रा ने कपड़े उतारते वक़्त अन्य छात्रों से कहा था- मैं तुम सबको बचाने आई हूँ.
• यूनिवर्सिटी अधिकारियों ने छात्रा को हिरासत में लेकर मानसिक स्वास्थ्य अस्पताल भेजा
कौन क्या कह रहा है?
जैक्सन हिंकले
अमेरिका के राजनीतिक टिप्पणीकार
ये लड़की बहादुर नहीं बल्कि इसकी मानसिक सेहत ठीक नहीं है
अज़ाम ईरान की मानवाधिकार कार्यकर्ता
जैक्सन हिंकले आप ग़लत सूचना मत फैलाइए. चुप रहिए और उस महिला के बारे में कुछ भी मत बोलिए जिसकी जान ईरान में ख़तरे में है.
रोया हशमती
हमारी प्यारी बहन, रसातल के इस अंधेरे दौर में गर्व और विद्रोह की ये मशाल जलती रहे, जिसका मुंह तुमने खोल दिया है.
अज़र मंसूरी
ईरान रिफॉर्म फ्रंट के प्रमुख
हमारी एक बेटी ने हैरान कर दिया है. पुलिस के ज़रिए सख़्ती और नकारात्मकता के सभी प्रयास नाकाम हो गए हैं.
महिलाओं को आदेश न मानने की क़ीमत चुकानी पड़ती है, लेकिन वो ताक़त के आगे झुकती नहीं हैं. यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन कर रही छात्रा का शरीर विद्रोह का प्रतीक है. ये गुस्से और विद्रोह की तीव्रता का भी प्रतीक है