Pakistan के बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा शहर के railway station पर धमाका हुआ है. इस धमाके में अभी तक पच्चीस लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है. वहीं अधिकारियों का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. इस हमले में कम से कम छियालीस लोग घायल भी हुए हैं. बलूच लिबरेशन army ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज मुक्ति ने क्वेटा railway station पर हुए विस्फोट की निंदां करते हुए घटना की जांच के आदेश दिए हैं.
उन्होंने कहा, यह घटना आतंकियों के निर्दोष लोगों, बच्चों, मजदूरों और महिलाओं को निशाना बनाने की एक कड़ी का हिस्सा है.