आपको बता देते हैं बेगूसराय के बरौनी junction पर train के parcel, ban और engine के beach दबकर railway के कर्मचारी की मौत. कटना बरौनी junction की है. घटना के बाद बरौनी junction पर काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल बना रहा. Engine और भोगी के beach तकरीबन दो घंटे तक railway कर्मचारी की लाश फँसी रही. काफी दिक्कत के बाद engine और भोगी के beach से लाश को बाहर निकाला गया.
हादसा engine को बदलने के दौरान हुआ. बताया यह जा रहा है कि शंटing man अमर कुमार राउत engine और भोगी के beach काम कर रहे थे जो cupling खोल रहे थे. इसके बाद शंटing engine लगाकर train को washing pit पर ले जाया जाता था. Engine back करने के दौरान वह दब गए. मौके पर ही उनकी मौत हो चुकी है.
Platform पर मौजूद लोगों ने शोर तो किया पर driver engine को आगे करने के बदले वहां से छोड़कर भाग गया. जिसके बाद दोनों में काफी आक्रोश दिखाई दिया. घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में railway के कर्मचारी और मृतक के परिजन भी पहुंचे. करीब दो घंटे बाद शव को निकाला गया पूर्व मध्य railway के GM ने घटना की जांच के आदेश दे दी.