सोमवार को कारोबार शुरु होते ही Sensex शुरुआती घंटों में करीब एक हजार पॉइंट टूटा. वहीं nifty में 313 अंकों की गिरावट देखी गई.
सेंसेक्स 79,713.14 पर खुला. मगर पहले ही घंटे में ये 1000 अंक टूटकर 78,719 पर जा पहुंचा.दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का Nifty सूचकांक सोमवार को 24,315.75 अंक पर खुला था, करीब-करीब सभी सेक्टर्स के शेयर्स में गिरावट देखने को मिली है.
ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर में करीब 2.47 फीसदी की गिरावट देखी गई. जबकि मीडिया सेक्टर के शेयर 2.66 प्रतिशत गिरे. इस गिरावट से निवेशकों को भारी नुकसान होता नजर आ रहा है.
BSE सेंसेक्स के टॉप 30 शेयरों में से 25 शेयर बड़ी गिरावट पर कारोबार कर रहे थे
आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने पिछले हफ्ते अक्टूबर में भारतीय शेयर बाजार से 94,000 करोड़ रुपये की भारी निकासी की