पुरानी पूजा समिति के अध्यक्ष और बाद में बनी महासमिति के अध्यक्ष के बीच धक्का-मुक्की हो गई। मंच पर ही तलवार भी लहरायी। स्टेशन चौक पहुंचते ही हंगामा हो गया। दरअसल, परबत्ती काली पूजा समिति और बाद में बनी केन्द्रीय काली पूजा महासमिति के लोगों को इस बात पर आपत्ति थी कि परबत्ती पूजा समिति के लोगों को मंच से पुरानी समिति के पदाधिकारी ने असामाजिक तत्व कह दिया था।
पूर्व मेयर डा. वीणा यादव भीड़ को समझातीं रहीं।बाद में पुलिस अधिकारियों की दो गाड़ी पहुंची डीएम डा. नवल किशोर चौधरी और एसएसपी आनंद कुमार स्वयं तातारपुर चौक पर मौजूद रहे।
विसर्जन के दौरान बिजली का तार हटाने के क्रम में एक युवक हाथ में झंडा लिए ललमटिया थाना क्षेत्र स्थित एक धार्मिक स्थल पर ऊपर चढ़ गया।इसकी वजह से थोड़ी अफरा तफरी हुई लेकिन पुलिस,युवक को तुरंत उतार दिया।शांति समिति की पहल पर रात 1 बजे विसर्जन शुरू हुआ।